Ads by HostGator

Saturday, 18 July 2015

एक बनिया बहुत कंजूस था.......

एक बनिया बहुत कंजूस था।
उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुह बंद किया हुआ था। जब वह और उसके लडके खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड कर खाना खा लेते थे।
एक बार बनिया काम से बाहर चला गया लौटने पर उसने लडको से पूछा खाना खा लिया था?
लडके बोले हां।
बनिया --पर शीशी तो मैं अलमारी में बंद करके गया था।
लडके बोले हमने अलमारी के हैंडल से रोटियां रगड़ कर खा ली
बनिया नाराज हो कर बोला कया तुम एक दिन भी बिना घी के खाना नही खा सकते थेे?
लड़के बेहोश।